Hair Care Tips: बालों में ज्यादा तेल लगाने से हो सकता नुकसान, यह बात आपको भी पता होनी चाहिए

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 02, 2024

Hair Care Tips: बालों में ज्यादा तेल लगाने से हो सकता नुकसान, यह बात आपको भी पता होनी चाहिए

हमने कई बार बड़ें-बुजुर्गो सुना है बालों में जितना तेल लगाएंगे उतना ही फायदेमंद होता है। वैसे तो बालों में तेल लगाने से हेयर्स काफी हेल्दी रहते है और लेकिन ज्यादा तेल लगाने से बालों को काफी नुकसान होता है। हालांकि, आज के समय में हेयर ऑयल में सबसे ज्यादा खतरनाक केमिकल होते है जिससे बालों को काफी नुकसान हो सकता है। दूसरा कारण वातावरण में मौजूद प्रदूषण के बीच आप प्रतिदिन ढेर सारा तेल लगाएंगे तो ये आपके बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।  आइए जानते हैं बालों ज्यादा तेल लगाने से क्या होता है।

स्कैल्प पर जमेगा तेल

आमतौर पर लोग रोजाना बालों में तेल लगाते है। ज्यादा तेल लगाने से स्कैल्प की त्वचा तैलीय हो जाती है। जिस वजह से आपके बाल चिपचिपे हो जाते और बाल कमजोर होने लगते है।

पोर्स का बंद होना

यदि आप बालों पर अत्यधिक तेल का प्रयोग करेंगे तो आपकी स्कैल्प के पोर्स बंद हो सकते है। जिस कारण आपके बालो का विकास रुक सकता है और डैंड्रफ की दिक्कत शुरु हो जाएगी।

बालों में गंदगी होगी जमा

प्रतिदिन ज्यादा ही तेल लगाएंगे तो आपके बालों में धूल और गंदगी जल्दी चिपकती है, जिससे बालों में संक्रमण और खुजली हो सकती है। खुजली की समस्या से आप परेशान हो सकते हैं।

बालों का गिरना

अधिक तेल बालों में लगाने से बालों की जड़ें में वजन बढ़ता है। इस कारण से हेयर्स कमजोर होने लगते हैं। कई बार होता है कि बालों में ज्यादा तेल लगाने से उससे बाल कमजोर दिखने लगते हैं, इस कारण बाल झड़ने लगते हैं। 

फंगल इन्फेक्शन का खतरा

ज्यादा तेल लगाने से बालों गंदगी जमा हो जाती है जिस कारण से फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है। इससे बालों और स्कैल्प की सेहत प्रभावित हो सकती है।

प्रमुख खबरें

ये सब आज से ही बदल जाएगा...लॉस एंजलिस आग को लेकर Biden पर Fire हुए ट्रंप

Donald Trump Inauguration Speech: शपथ लेते ही ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी, घुसपैठ रोकने के लिए भेजेंगे सेना

Jaishankar in America: PM के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए जयशंकर, लेकर आए ट्रंप के दोस्त मोदी की खास चिट्ठी

दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप