अब देश में कहीं से भी आप पासपोर्ट के लिए कर सकते हैं आवेदन: MEA

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2018

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक नयी योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत कोई व्यक्ति चाहे कहीं भी रहता हो , देश में कहीं से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है। विदेश मंत्री ने एक मोबाइल एप्लिकेशन की भी शुरूआत की। इसके जरिये पासपोर्ट के लिए आवेदन, भुगतान और समय लिया जा सकता है। यह एप एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

छठे पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर शुरू की गई नयी योजना के तहत कोई व्यक्ति क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ), पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) तथा डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) में आवेदन जमा कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि ये आवेदन कहीं भी जमा कराए जा सकते हैं , चाहे किसी व्यक्ति का आवासीय पता संबंधित आरपीओ के तहत आता हो या नहीं।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा