Government Jobs: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर मांगे गए आवेदन, लाखों में मिलेगी सैलरी

By अनन्या मिश्रा | Jul 18, 2023

राजस्थान में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। बता दें कि RPSC यानी की राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। RPSC ने अलग-अलग सब्जेक्ट पर कुल 1913 पदों पर वैकेंसी निकाली है।

 

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं 25 जुलाई आवेदन की लास्ट डेट है।

इसे भी पढ़ें: Career Course: हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सपनों को दें नई उड़ान, लाखों में मिलता है सैलरी पैकेज


वैकेंसी डिटेल्स

बॉटनी- 70 पद

केमेस्ट्री- 81 पद

मैथ- 53 पद

फिजिक्स- 60 पद

जूलॉजी- 64 पद

ए.बी.एस.टी- 86 पद

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- 71 पद

ई.ए.एफ.एम- 70 पद

जियोलॉजी- 6 पद

लॉ- 25 पद

इकोनॉमिक्स- 103 पद

इंग्लिश- 153 पद

जियोग्राफी- 150 पद

हिंदी- 214 पद

हिस्ट्री- 177 पद

सोशियोलॉजी- 80 पद

फिलॉसफी- 11 पद

पॉलिटिकल साइंस- 181 पद

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन- 45 पद

संस्कृत- 76 पद

उर्दू- 24 पद

पंजाबी- 1 पद

लाइब्रेरी साइंस- 1 पद

साइकोलॉजी- 10 पद

राजस्थानी- 6 पद

सिंधी- 3 पद

जैनोलॉजी- 1 पद

गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट- 1 पद

मिलिट्री- 1 पद

आर्ट हिस्ट्री- 2 पद

म्यूज़ियोलॉजी- 2 पद

ड्राइंग और पेंटिंग- 35 पद

म्यूजिक- 18 पद

एप्लाइड आर्ट- 5 पद

पेंटिंग- 5 पद

मूर्तिकला- 4 पद

म्यूजिक तबला- 2 पद

एग्रीकल्चर- 16 पद


सैलरी

इन पदों पर जिन अभ्यर्थियों का सेलेक्शन होगा, उन उम्मीदवारों को हर महीने 60,700 से लेकर 1 लाख 92 हजार तक सैलरी दी जाएगी।


सेलेक्शन

1913 पदों के लिए अभ्यर्थियों का सेलेक्शन रिटेन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। रिटेन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे। इस टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू प्रोसेस भी क्लियर करना होगा। फिर मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।


फीस

RPSC द्वारा निकली गई वैकेंसी में जनरल कैटेगरी और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए फॉर्म फीस देना होगा। वहीं नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 फीस देना होगा। 


योग्यता

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 55% के साथ एमए की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही UGC NET या CSIR NET क्लियर होना जरूरी है।


ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर रिक्रूटमेंट टैब में जाएं।

भर्ती लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करें।

अब मांगी हुई डिटेल्स भर फीस का भुगतान करें। 

इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें। 

आवेदन पत्र को डाउनलोड कर एप्लीकेशन की एक कॉपी अपने पास रख लें।


वेबसाइट पर करते रहें विजिट

परीक्षा संबंधित जानकारी या अन्य चीज से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://rpsc.rajasthan.gov.in विजिट करते हैं। वहीं अन्य जानकारी के लिए आप 0145-2635212 और 2835200 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

America on India in Adani Case: भारत तो यार है हमारा, अडानी पर राष्ट्रपति का चौंकाने वाला बयान

भारत में एकात्म मानववाद के सिद्धांत को अपनाकर हो आर्थिक विकास

IPL 2025 का शेड्यूल जारी, अगले तीन सीजन के लिए तारीखों का ऐलान, देखें पूरी डिटेल

IND vs AUS: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, अपने करियर में हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि