ये मैक मॉडल नहीं किसी काम के, किसी तरह की आई खराबी तो Apple नहीं करेगा रिपेयर

By Kusum | Sep 24, 2024

एपल ने अपने अप्रचलित प्रोडक्ट की लिस्ट अपडेट की है। कंपनी ने इस लिस्ट में 9 मैक मॉडल्स को ऐड किया है। इन पुराने मैक मॉडल के खराब होने पर अब इन्हें कंपनी या ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर के जरिए रिपेयर नहीं करवाया जा सकेगा। बता दें कि, ऐपल के ऐसे प्रोडक्ट जो 5 या इससे साल पहले बंद कर दिए गए थे, उन्हें अप्रचलित प्रोडक्ट की लिस्ट में ऐड कर देता है। ये पुराने एपल प्रोडक्ट कंपनी डिसकनटिन्यू तो कर देती है लेकिन वे यूजर्स जिनके पास ये डिवाइस पहले से मौजूद होते हैं, वे इनका इस्तेमाल जारी रखते हैं। 


ये 9 Apple Mac अप्रचलित प्रोडक्ट होंगे बंद

1. MacBook Air (13 inch, Early 2015)

2. MacBook Pro (13 inch, 2016, 2 TBT3)

3. MacBook Pro (13 inch, 2016, 4 TBT3)

4. MacBook Pro (15 inch, 2016)

5. MacBook Pro (Retina, 13 inch, Early 2015)

6. MacBook (Retina, 12- inch, Early 2015)

7. iMac (21.5-inch, late 2015)

8. iMac (Retina 4k, 21.5 inch, Late 2015)

9. i Mac (Retina 5K, 27 inch, Late 2015)


अप्रचलित प्रोडक्ट की तरह ही कंपनी की ओर से विंटेज लिस्ट अपडेट की जाती है। इस लिस्ट में कंपनी की ओर से 3 मैक डिवाइस को ऐड किया गया है। कंपनी इस लिस्ट में उन प्रोडक्ट को ऐड करती है जो 5-7 साल पहले डिसकनटिन्यू कर दिए गए हैं, लेकिन अभी भी एपल और कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर की ओर से रिपेयर करवाए जा सकते हैं। हालांकि, इन प्रोडक्ट में किसी तरह की खराबी आने पर इन्हें लिमिटेड उपलब्धत के साथ ही रिपेयर करवाया जा सकेगा। 

प्रमुख खबरें

पीसमेकिंग, डिफेंस डील, पर्सनल बॉन्डिंग, UN में बताई एकता की ताकत, PM मोदी के अमेरिकी दौरे के 10 बड़े Takeaways

Indian Railways: हादसों के बीच भारतीय रेलवे ने बनाया रेल रक्षक दल, अश्विनी वैष्णव बोले- सुरक्षा में होगा बड़ा सुधार

Quran जलाने वालों को राख में मिला देंगे, ईरान ने स्वीडन में भेजे 15 हजार SMS

कैंसर मूनशॉट से लड़ाई को मजबूती मिलेगी, नड्डा बोले- लाखों लोगों के जीवन पर असर पड़ेगा