Apple की यूजर्स को चेतावनी, iPhone चार्जिंग के समय उसके पास बिल्कुल ना सोएं

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Aug 24, 2023

 Apple की यूजर्स को चेतावनी, iPhone चार्जिंग के समय उसके पास बिल्कुल ना सोएं

Apple कंपनी ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि, चार्जिंग के समय फोन के पास सोना खतरे से खाली  नहीं है। इस बारे में कई स्टडी भी सामने आ चुकी हैं जो कहती हैं कि चार्जिंग होते समय फोन के पास सोना खतरनाक हो सकता है। साथ ही कहा गया है कि ये हादसे का कारण बन सकता है और साथ ही स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकता है। 


iPhone बनाने वाली एप्पल ने साफतौर पर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यूजर्स को फोन चार्ज होते समय उसके पास नहीं सोना चाहिए। इसमें खासकर उन लोगों के लिए चेतावनी दी गई है। जिनको फोन चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करने या ऐसी ही हालत में उसके पास सो जाने की आदत है। ये चेतावनी एप्पल के ऑनलाइन यूजर गाइड में दी गई है। इसमें कहा गया है कि iPhone को केवल ऐसे वातावरण में चार्ज करना चाहिए। जिसमें हवा आने जाने की सुविधा हो, और फोन के नीचे कोई फ्लैट सरफेस हो। इसका मतलब है कि, अगर फोन को किसी कंबल, चादर या अन्य किसी ऐसी चीज या शरीर पर रखकर चार्ज नहीं करना चाहिए। 


साथ ही एडवाइजरी में कहा गया है कि, चार्जिंग के समय आईफोन गर्मी पैदा करता है। अगर इस गर्मी को निकलने की जगह नहीं मिलती है तो इससे जलने या आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है। साथ ही कहा गया है कि तकिए के नीचे रखकर फोन चार्ज करना सबसे हानिकारक हो सकता है। 

प्रमुख खबरें

क्या खत्म होगा रूस-यूक्रेन वॉर? डोनाल्ड ट्रम्प बोले- बहुत अच्छी रही पुतिन के साथ बातचीत

West Bengal: सुवेंदु अधिकारी का दावा, 6 अप्रैल को बंगाल में 2,000 राम नवमी रैलियों में हिस्सा लेंगे 1 करोड़ हिंदू

मक्खन की तरह पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डेली पिएं एप्पल साइडर विनेगर

देशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया होली का त्योहार, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदा