By एकता | Dec 20, 2022
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोमवार को स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा इंडिया पर बिना परमिशन उनकी तस्वीरें शेयर करने का आरोप लगाया हैं। दरअसल, प्यूमा इंडिया ने 19 दिसंबर को अपनी एंड ऑफ़ सीज़न सेल की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में अनुष्का की तीन तस्वीरों, जिसमें उन्होंने ब्रांड के कपड़े पहने हुए हैं, का इस्तेमाल किया गया था। अभिनेत्री को ब्रांड का ये पोस्ट बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। अनुष्का ने अपनी स्टोरी में लिखा, 'हे प्यूमा इंडिया, आपको शायद पता होगा कि आप मेरी तस्वीरों को मेरी इजाजत के बगैर प्रमोशन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। क्योंकि मैं आपकी ब्रांड एम्बेस्डर नहीं हूं। प्लीज इसे हटा दीजिए।'
अनुष्का की इस स्टोरी को देखकर उनके फैंस को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने भी प्यूमा इंडिया को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। हालाँकि, कुछ यूजर्स ने इसे मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बताया। अभिनेत्री के लाइमलाइट में आने के बाद प्यूमा इंडिया ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसे देखकर लोगों का सिर चकरा गया। प्यूमा इंडिया ने अपने इस पोस्ट में अनुष्का और उनके बीच हो रहे करार की तस्वीर शेयर की। इसके साथ प्यूमा ने कैप्शन में लिखा, 'हेलो अनुष्का शर्मा, हमें जल्द ही संपर्क करना चाहिए था! क्या हमें चीजों को अगले स्तर पर ले जाना चाहिए?'
प्यूमा इंडिया के दूसरे पोस्ट को अनुष्का ने अपने स्टोरी पर शेयर किया और उसपर कैप्शन लिखा 'मैं इसपर सोऊंगी'। इसके बाद अभिनेत्री ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर करते किया, जिसमें वह @pumaindia के प्रस्ताव पर विचार करती नजर आ रही हैं। एक के बाद एक शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो से साफ़ हो गया कि अनुष्का और प्यूमा इंडिया के बीच करार हो रहा है, लेकिन किस चीज को लेकर इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है। बता दें, वायरल कोहली प्यूमा इंडिया के ब्रांड अम्बैस्डर हैं। प्यूमा इंडिया और अनुष्का शर्मा का ये पब्लिसिटी स्टंट सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया, जिसके बाद कमेंट सेक्शन में लोग जमकर दोनों को ट्रोल कर रहे हैं।