Anushka Sharma ने PUMA India पर लगाया बिना परमिशन Photos इस्तेमाल करने का आरोप, सच्चाई जानकर भड़के यूजर्स

By एकता | Dec 20, 2022

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोमवार को स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा इंडिया पर बिना परमिशन उनकी तस्वीरें शेयर करने का आरोप लगाया हैं। दरअसल, प्यूमा इंडिया ने 19 दिसंबर को अपनी एंड ऑफ़ सीज़न सेल की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में अनुष्का की तीन तस्वीरों, जिसमें उन्होंने ब्रांड के कपड़े पहने हुए हैं, का इस्तेमाल किया गया था। अभिनेत्री को ब्रांड का ये पोस्ट बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। अनुष्का ने अपनी स्टोरी में लिखा, 'हे प्यूमा इंडिया, आपको शायद पता होगा कि आप मेरी तस्वीरों को मेरी इजाजत के बगैर प्रमोशन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। क्योंकि मैं आपकी ब्रांड एम्बेस्डर नहीं हूं। प्लीज इसे हटा दीजिए।'

 

इसे भी पढ़ें: PHOTOS । Moving In With Malaika में अभिनेत्री ने किए चौकाने वाले खुलासे, Arjun Kapoor से ज्यादा किया Arbaaz Khan का जिक्र


अनुष्का की इस स्टोरी को देखकर उनके फैंस को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने भी प्यूमा इंडिया को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। हालाँकि, कुछ यूजर्स ने इसे मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बताया। अभिनेत्री के लाइमलाइट में आने के बाद प्यूमा इंडिया ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसे देखकर लोगों का सिर चकरा गया। प्यूमा इंडिया ने अपने इस पोस्ट में अनुष्का और उनके बीच हो रहे करार की तस्वीर शेयर की। इसके साथ प्यूमा ने कैप्शन में लिखा, 'हेलो अनुष्का शर्मा, हमें जल्द ही संपर्क करना चाहिए था! क्या हमें चीजों को अगले स्तर पर ले जाना चाहिए?'


 

इसे भी पढ़ें: Web Series Releasing In 2023 । अगले साल रिलीज होने जा रही हैं ये वेब सीरीज, थ्रिलर और मनोरंजन का मिलेगा Double Dose


प्यूमा इंडिया के दूसरे पोस्ट को अनुष्का ने अपने स्टोरी पर शेयर किया और उसपर कैप्शन लिखा 'मैं इसपर सोऊंगी'। इसके बाद अभिनेत्री ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर करते किया, जिसमें वह @pumaindia के प्रस्ताव पर विचार करती नजर आ रही हैं। एक के बाद एक शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो से साफ़ हो गया कि अनुष्का और प्यूमा इंडिया के बीच करार हो रहा है, लेकिन किस चीज को लेकर इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है। बता दें, वायरल कोहली प्यूमा इंडिया के ब्रांड अम्बैस्डर हैं। प्यूमा इंडिया और अनुष्का शर्मा का ये पब्लिसिटी स्टंट सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया, जिसके बाद कमेंट सेक्शन में लोग जमकर दोनों को ट्रोल कर रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल