By अंकित सिंह | Jul 28, 2021
पेगासस जासूसी और तीन कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी है। विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही है। विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग कर रहा है तथा कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को लेकर भी आवाज उठा रहा है। इसी को लेकर अब सरकार की ओर से पलटवार किया गया है।
दूसरी ओर राहुल गांधी ने कहा है कि पेगासस मामले में वह किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। पेगासस को लेकर विपक्षी एकता दिखाई पड़ रहा है। विपक्ष के सभी नेताओं ने मिलकर सरकार को घेरा है। विपक्ष लगातार यह कह रहा है कि सरकार लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रही है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी आवाज़ को संसद में दबाया जा रहा है। हमारा एक सवाल है कि क्या केंद्र सरकार ने पेगासस को खरीदा था कि नहीं? क्या केंद्र सरकार ने उसका इस्तेमाल अपने देश के लोगों के ख़िलाफ़ किया था कि नहीं? हम यह जानना चाहते हैं।