अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से IT अफसरों ने की पूछताछ, जानें खबर की पूरी डिटेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2021

महाराष्ट्र। मुंबई में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू की संपत्तियों पर आयकर विभाग की छापेमारी की। इसके साथ ही खबर है कि आईटी ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पुणे के होटल में अलग-अलग पूछताछ भी की। बताया जा रहा है कि दोनों पुणे में फिल्म 'दुबारा' की शूटिंग कर रहे हैं।  अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी फैंटम फिल्म्स के खिलाफ कर चोरी की जांच का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी मुंबई और पुणे में 30 स्थानों पर की गई जिसमें रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शुभाशीष सरकार तथा सेलिब्रिटी और प्रतिभा प्रबंधन कंपनी केडब्ल्यूएएन के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। छापेमारी सुबह शुरू हुई और शाम तक जारी थी। छापेमारी की कार्रवाई प्रोडक्शन हाउस और उसके प्रमोटर रहे कश्यप, निर्देशक-निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता विकास बहल और निर्माता-वितरक मधु मैंटेना के खिलाफ जांच का हिस्सा है। फैंटम फिल्म्स को 2018 में बंद कर दिया गया था। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन संस्थानों के बीच हुए कुछ लेन-देन विभाग की नजर में थे और कर चोरी के आरोपों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए सबूत एकत्रित करने के लिए यह कार्रवाई की गई। सूत्रों ने कहा कि फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्मों से हुई कमाई की भी जांच की जा रही है। मैंटेना के खिलाफ छापेमारी केडब्ल्यूएएन के साथ उनके संबंधों के संदर्भ में की जा रही है, जिनमें से वह सह-प्रवर्तक हैं। कश्यप और पन्नू दोनों विभिन्न मुद्दों पर मुखर विचारों के लिए जाने जाते हैं। दोनों ने 2018 की फिल्म मनमर्जियां में साथ काम किया था और अब वे आगामी फिल्म दोबारा में साथ काम कर रहे हैं। दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि कश्यप और पन्नू के खिलाफ छापे उनकी टिप्पणियों से जुड़े हैं जो कई बार भाजपा के आलोचक रहे हैं। उन्होंने एक सवाल पर कहा, ‘‘जांच एजेंसियां ​​विश्वसनीय सूचना के आधार पर जांच करती हैं और मामला बाद में अदालतों में भी जाता है।’’ महाराष्ट्र में राज्य के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक द्वारा छापों को नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ बोलने वालों की आवाज दबाने की कोशिश करार देने पर इसको लेकर बहस तेज हो गई। मंत्री ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलने वालों को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अनुराग कश्यप और पन्नू के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। दोनों मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे।’’ पन्नू ने आखिरी ट्वीट 1 मार्च को किया था, जब उन्होंने बलात्कार के आरोपी व्यक्ति से उच्चतम न्यायालय द्वारा यह सवाल पूछने पर बोला था कि क्या वह महिला से शादी करने के लिए तैयार है। जब अदालत को बताया गया कि वह पहले से ही शादीशुदा है, तो उसे संबंधित अदालत से नियमित जमानत लेने के लिए कहा गया। 33 वर्षीय अभिनेत्री अपनी फिल्मों ‘पिंक’, ‘थप्पड़’ और ‘बदला’ के लिए जानी जाती हैं। पन्नू ने इस मामले पर एक कड़ा पोस्ट किया था। कश्यप ने पिछले साल सीएए के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान जेएनयू और शाहीन बाग का दौरा किया था और वह कई मुद्दों पर समान रूप से मुखर रहे हैं। वह कभी-कभार दूसरों के ट्वीट को रीट्वीट करने के अलावा ट्विटर पर हाल के दिनों में शांत रहे हैं। 48 वर्षीय कश्यप हिंदी सिनेमा के सबसे प्रमुख नए निर्देशकों में से एक हैं। वह फिल्मों ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘देव डी’, और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 2011 में स्थापित, उनके प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स ने ‘लुटेरा’, ‘क्वीन’, ‘अग्ली’, ‘एनएच 10’, ‘मसान’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। हालांकि, इसे सात साल बाद बंद कर दिया गया था। बाद में कश्यप ने ‘गुड बैड फिल्म्स’ नामक एक नई प्रोडक्शन कंपनी शुरू की, जबकि मोटवाने ने ‘आंदोलन फिल्म्स’ शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने कहा, अंबानी के घर के बाहर वाहन खड़ा करने की जिम्मेदारी लेने वाला पत्र हो सकता है फर्जी

आयकर विभाग का छापे को कांग्रेस-एनसीपी ने बताया आवाज दबाने की कोशिश

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक कांग्रेस और राकांपा ने फिल्मकार अनुराग कश्यप और अदाकारा तापसी पन्नू के परिसरों पर बुधवार को आयकर विभाग के छापे की आलोचना की और इसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने वालों की आवाज दबाने का प्रयास बताया। राज्य के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के विरूद्ध केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस नेता और राज्य में मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि केंद्र सरकार ‘‘तथ्य’’ सामने रखने वालों पर दबाव बना रही है ताकि वे चुप हो जाएं। मलिक ने दक्षिण मुंबई में विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा , ‘‘सरकार के खिलाफ रुख अपनाने वालों और शासन की नीतियों के विरूद्ध बोलने वालों के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अनुराग कश्यप और पन्नू के परिसरों पर छापेमारी की गयी। दोनों नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। यह कार्रवाई उनकी आवाज को दबाने का प्रयास है।’’ विधान भवन के बाहर मीडियाकर्मियों से पीडब्ल्यूडी मंत्री चव्हाण ने कहा कि छापेमारी नयी बात नहीं है। एक सवाल पर चव्हाण ने कहा, ‘‘यह नया नहीं है। हम अक्सर यह (इस तरह की कार्रवाई) देख रहे हैं। जो लोग तथ्य सामने रखते हैं, उनपर दबाव बनाया जाता है ताकि वे नहीं बोलें।’’ अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग ने बुधवार को अनुराग कश्यप समेत कुछ फिल्मकारों से जुड़े परिसरों, रिलायंस एंटरटेनमेंट समूह के सीईओ शिभाशीष सरकार और अभिनेत्री तापसी पन्नू के परिसरों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और पुणे में 30 से ज्यादा स्थानों की तलाशी ली गयी। नकवी ने किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के सवालों की कोई गिनती है? जब सुरक्षाबल आतंकियों को मारते हैं तो ये तब भी सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि जब स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा होती है तो कांग्रेस सवाल पूछती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एजेंसियों को स्वतंत्र ढंग से काम करने देना चाहिए, इस पर सवाल उठाने का कोई फायदा नहीं है। 


प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज