अनूपपुर कलेक्टर की दुकानदारों को नो मास्क-नो सर्विस की नसीहत

By विनय शुक्ला | Jun 01, 2021

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की हालली में कमान सम्हालने वाली कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कोरोना के खिलाफ मोर्चा सम्हाल लिया। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए दुकानदारों को जागरूक करने और प्रतिबंधात्मक आदेश के दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए मंगलवार सुबह शहर का भ्रमण किया। कलेक्टर ने अनूपपुर नगर के विभिन्न हिस्सों का अचानक भ्रमण कर दुकानदारों को ‘‘नो मास्क, नो सर्विस’’ एवं वैक्सीन लगवाने की समझाईश दी। इस दौरान आपने निर्धारित मापदण्डों के विपरीत खुली दुकानों को बंद कराया गया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कमलनाथ पर साधा निशाना, कमलनाथ को बताया झूठ का पुलिंदा

भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री मीना ने दुकानदारों से कहा कि दुकानों में गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर ही सामान की बिक्री की जाए। जिस ग्राहक ने फेस मास्क नहीं पहन रखा हो, उसको कोई सामान विक्रय नहीं करें। दुकानदार स्वयं भी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें। यदि कोई दुकानदार ‘‘नो मास्क, नो सर्विस’’ प्रोटोकाल का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसकी दुकान को सील कर दिया जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय और डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात बनी राजनीतिक चर्चा का विषय

इस दौरान कलेक्टर ने दुकानदारों से पूछा कि उन्होंने वैक्सीन लगवाया या नहीं। उन्होंने कोरोना से बचाव एवं संक्रमण काल में सुरक्षित ढंग से व्यवसाय करने के लिए दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने की समझाईश दी। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही दुकानें खोलने की समझाईश दी और इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ अनूपपुर के सामतपुर तिराहे क्षेत्र के बाजार से लेकर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के बाजार, इन्दिरा तिराहा क्षेत्र एवं थाना चौक क्षेत्र में स्थित बाजारों का भ्रमण कर प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करने की दुकानदारों को समझाईश दी।

 

इसे भी पढ़ें: सतना सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर का सिर धड़ से अलग, मजदूरो ने की तोड़फोड़

उधर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने बिजुरी, पसान एवं कोतमा क्षेत्र में स्थित बाजारों का भ्रमण कर निर्धारित मापदण्ड के अनुसार खुली दुकानों को देखा। इस दौरान निर्धारित मापदण्ड के विपरीत खुली दुकानों को बंद कराया गया। दुकानदारों को मास्क लगाए रखने तथा मास्क लगाए ग्राहकों को ही सामान की बिक्री करने की समझाईश दी गई। वही जिला प्रशासन द्वारा दुकानदारों को सचेत किया कि मापदण्डों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।