By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2019
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य मुस्लिम पक्षकारों का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील राजीव धवन को कथित तौर पर धमकी देने वाले दो लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। प्रधान न्यायाधीश के नेतृत्व वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ नेजमीन विवाद मामले की 18वें दिन की सुनवाई में यह ‘नोटिस’ जारी किया।
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम पक्षकारों के वकील की अवमानना याचिका पर न्यायालय कल करेगा सुनवाई
पीठ अवमानना याचिका की सुनवाई दो सप्ताह बाद कर रही है। धवन ने एक सेवा निवृत्त शिक्षा अधिकारी एन षनमुगम और राजस्थान के रहने वाले संजय कलाल बजरंगी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी। उन्होंने याचिका में आरोप लगाया था कि उन्हें मुस्लिम पक्षकारों का प्रतिनिधित्व करने के लिए धमकियां मिली हैं।