अब्दुल रशीद अंसारी बोले, मोदी शासनकाल में देश के अल्पसंख्यकों के हित की कहीं अनदेखी नहीं हो रही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2020

मोतिहारी। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश के अल्पसंख्यकों के हित की कहीं अनदेखी नहीं हो रही है। मोतिहारी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अंसारी ने बुधवार को कहा कि मोदी के शासनकाल में देश के अल्पसंख्यकों के हितों की कहीं अनदेखी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के मुसलमानों के हक की बात खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उठाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार का कृषि अध्यादेश, क्यों हो रहा है विरोध और सरकार की क्या है दलील, विस्तार से जानें

अंसारी ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिन को देशभर में सेवा सप्ताह के रुप में मना रहा है। इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता देश के सभी प्रांतों में पूरे हर्षोल्लास के साथ कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने बिहार में राजग शासन से पूर्व गुंडाराज तथा घोटाले की सरकार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज राजग शासनकाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकासात्मक योजनाओं को जमीन पर उतार कर बिहार की सूरत बदल डाली। अंसारी ने बिहार के विकास के मद्देनजर आगामी विधानसभा चुनाव को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश के विकास और गरीबों को रोजगार के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पुनः राजग की सरकार बनना अत्यंत जरूरी है।

प्रमुख खबरें

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार