‘नागिन’ का दूसरा संस्करण भी बनना चाहिए: अर्जुन बिजलानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2016

नयी दिल्ली। कार्यक्रम ‘नागिन’ की सफलता से उत्साहित इसके सितारे अर्जुन बिजलानी को उम्मीद है कि धारावाहिक का दूसरा संस्करण भी बनेगा। बालाजी टेलीविजन का यह धारावाहिक अब खत्म होने के कगार है और अर्जुन मानते हैं कि इस सुपर नैचुरल धारावाहिक को अलविदा कहना उनके लिए आसान नहीं है। अर्जुन ने कहा, ‘‘इसका दूसरा संस्करण भी बनना चाहिए, लेकिन मैं वाकई में इस बारे में नहीं जानता कि ऐसा होगा या नहीं या फिर इसमें विस्तार दिया जाएगा या नहीं। इस पर कलर्स की टीम और बालाजी ही फैसला लेगी, लेकिन मुझे पता है कि प्रशंसक इसे आगे देखना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सीमित कड़ियों वाला धारावाहिक था और इसे दो बार विस्तार दिया गया। मेरा मानना है कि लोग यह जानते हैं कि अगर इसकी दूसरी श्रृंखला बनाई जाती है तो कहानी थोड़ी लंबी खिंच सकती है। मुझे खुशी है कि ‘नागिन’ सफलता के शिखर पर पहुंचकर खत्म हो रही है।’’

 

कार्यक्रम में मोनी रॉय और अदा खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। अर्जुन ने कहा कि कार्यक्रम की टीम ने दर्शकों से इस तरह के सकारात्मक रूख की उम्मीद नहीं की थी। अभिनेता ने कहा, ‘‘जब मैंने कार्यक्रम साइन किया था तब हममें से किसी ने इसकी इतनी बड़ी सफलता की उम्मीद नहीं की थी। यहां तक कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमसे यह सवाल भी पूछा गया था कि क्या आप सोचते हैं कि इस तरह के पुरातन विचारों वाली कहानी 21वीं सदी में काम करेगी?''

प्रमुख खबरें

वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों... रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

स्टालिन सरकार ने बजट में ₹ का सिंबल हटा किया तमिलों का अपमान? जानें कब-कैसे और क्यों इस चिन्ह को अपनाया गया था

BCCI Central Contract: रोहित-कोहली समेत इन खिलाड़ियों को होगा बड़ा नुकसान, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर पड़ेगा असर

40% मुसलमान, ममता की टेंशन बढ़ाने बंगाल आ रहे ओवैसी, सभी सीटों पर नजर