जयपुर। राजस्थान के कोटा शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में आज एक और कोचिंग के छात्र ने अपने कमरे में कथित रूप से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। दादाबाड़ी पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे राजेन्द्र सिंह ने अपने कमरे में पंलग की चादर से फंदा बना कर आत्महत्या कर ली। मृतक राजस्थान के बयाना का रहने वाला था।
शव को कोटा के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।