Arunachal में अवैध शिक्षक नियुक्ति मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2024

अरुणाचल प्रदेश पुलिस के विशेष जांच प्रकोष्ठ (सतर्कता) ने सियांग जिले के शिक्षा विभाग में अवैध नियुक्तियों के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सियांग जिले के शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों और ‘मल्टी-टास्किंग स्टाफ’ (एमटीएस) की अवैध नियुक्तियों के संबंध में एक रिपोर्ट के आधार पर पिछले साल 20 दिसंबर को विशेष जांच प्रकोष्ठ(सतर्कता) में मामला दर्ज किया गया था।

विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) के पुलिस अधीक्षक अनंत मित्तल ने कहा कि एसआईसी ने सोमवार को बोलेंग में स्कूल शिक्षा उप निदेशक (डीडीएसई) कार्यालय में तैनात एक लिपिक नोंग पारोन (37) को गिरफ्तार किया।

इस जिले से संबंधित मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। एसआईसी ने एक मई को इस मामले में एक सेवानिवृत्त डीडीएसई तालेम जमोह को गिरफ्तार किया गया था। मित्तल ने कहा कि दस्तावेज की गहन जांच, संदिग्धों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के बाद पारोन को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पूर्वी सियांग जिले के रेंगिंग गांव का मूल निवासी है। राज्य शिक्षा विभाग से जुड़े नियुक्ति घोटाले में अब तक विभिन्न जिलों से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ज्यादातर सरकारी अधिकारी हैं।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?