कोलकाता में एक और मॉडल मृत मिली, 2 हफ्ते में चौथी मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2022

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक और मॉडल अपने घर में मृत मिली है। पिछले एक पखवाड़े में यह इस तरह की चौथी घटना है। पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय सरस्वती दास रविवार को शहर के कस्बा इलाके के बेदियाडांगा स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली। वह एक मेक-अप आर्टिस्ट भी थी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि कई छोटे प्रोजेक्ट में काम कर चुकी सरस्वती ने शनिवार रात को कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

इसे भी पढ़ें: खाने में तीनों टाइम पत्नी बनाती थी मैगी, गुस्से में पति ने दे दिया तलाक, कोर्ट पहुंचा मामला

उन्होंने कहा, “यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन हर पहलू की जांच करने की जरूरत है। सरस्वती को सबसे पहले उसकी दादी ने फंदे से लटका देखा था। उन्होंने चाकू की मदद से रस्सी काटी और सरस्वती को नीचे उतारा।” अधिकारी के अनुसार, “सरस्वती की दादी उसे अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।” अधिकारी ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सरस्वती का कथित तौर पर खुदकुशी करने वाली तीन अन्य मॉडल मंजूषा नियोगी, बिदिशा डे मजूमदार और पल्लवी डे से कोई संबंध है? अधिकारी के मुताबिक, सरस्वती का फोन जब्त कर लिया गया है और सोशल मीडिया पर उसकी गतिविधियों की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

New Year Party: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी ग्लैमरस, ठंड भी बाल-बांका नहीं कर पाएगी, ट्राई करें ये फैशन हैक्स

जेल में थे मलेशिया के पीएम, बच्चों का ट्यूशन फीस भरने की मनमोहन सिंह ने की थी पेशकश, अनवर इब्राहिम ने साझा किया किस्सा

आदिवासियों के बीच आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर NHRC सख्त, केरल सरकार को जारी करेगी नोटिस

Squid Game 2 में किरदारों को मरता देख प्रोड्यूसर Hwang Dong Hyuk अंदर ही अंदर खुश होते थे, क्यों?