By अभिनय आकाश | Feb 01, 2022
टाटा ग्रुप ने हाल ही में सरकारी कंपनी एयर इंडिया का अधिग्रहण करते हुए अपने पक्ष में उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण की है और आज टाटा ग्रुप के पास एक और सरकारी कंपनी आ गई है। टाटा ग्रुप की टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने सरकारी कंपनी नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाकर कंपनी को अपने ग्रुप में शामिल करने की ओर एक और कदम बढ़ा दिया।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की तरफ से 93.71 प्रतिशत शेयरों के लिए टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडेक्ट्स की उच्चतम बोली को मंजूरी दी है। सौदा करीब 12,100 करोड़ रुपये का होगा। एनआईएनएल चार सीपीएसई और ओडिशा सरकार के दो राज्य सार्वजनिक उपक्रमों का ज्वाइंट वेंचर है। सीएनबीसी की खबर के अनुसार एनआईएनएस में जिन सरकारी कंपनियों की जितने प्रतिशत की हिस्सेदारी है उस हिसाब से उन कंपनियों को इस 12100 करोड़ रुपये की बोली में से अपनी हिस्सेदारी के लिए हिसाब से पैसा मिलेगा। इसमें सबसे अधिक फायदा एमएमटीसी को होगा क्योंकि इसकी एनआईएनएल में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है।
इस बोली में सिर्फ टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स अकेला बोलीदाता था या फिर किसी और की तरफ से भी बोली लगाई गई थी, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने सबसे ज्यादा बोली लगाई और उसे जीत हासिल हुई। लेकिन ये माना जा रहा है कि इसमें आर्सेलर मित्तल, जेएसडब्ल्यू स्टील द्वारा भी बोली लगाई थी लेकिन इसकी कोई औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई।