TATA ग्रुप की झोली में एक और घाटे वाली सरकारी कंपनी, Air India के बाद अब अब इस स्टील कंपनी को 12,000 करोड़ में खरीदा

By अभिनय आकाश | Feb 01, 2022

टाटा ग्रुप ने हाल ही में सरकारी कंपनी एयर इंडिया का अधिग्रहण करते हुए अपने पक्ष में उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण की है और आज टाटा ग्रुप के पास एक और सरकारी कंपनी आ गई है। टाटा ग्रुप की टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने सरकारी कंपनी नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाकर कंपनी को अपने ग्रुप में शामिल करने की ओर एक और कदम बढ़ा दिया। 

इसे भी पढ़ें: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, रिटर्न अपडेट करने का मिला अधिकार

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की तरफ से 93.71 प्रतिशत शेयरों के लिए टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडेक्ट्स की उच्चतम बोली को मंजूरी दी है। सौदा करीब 12,100 करोड़ रुपये का होगा। एनआईएनएल चार सीपीएसई और ओडिशा सरकार के दो राज्य सार्वजनिक उपक्रमों का ज्वाइंट वेंचर है। सीएनबीसी की खबर के अनुसार एनआईएनएस में जिन सरकारी कंपनियों की जितने प्रतिशत की हिस्सेदारी है उस हिसाब से उन कंपनियों को इस 12100 करोड़ रुपये की बोली में से अपनी हिस्सेदारी के लिए हिसाब से पैसा मिलेगा। इसमें सबसे अधिक फायदा एमएमटीसी को होगा क्योंकि इसकी एनआईएनएल में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है।

इसे भी पढ़ें: कैसा होगा भारत का e-passport? लगी होगी इलेक्ट्रॉनिक चिप जिसमें होगी सभी जानकारियां

 इस बोली में सिर्फ टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स अकेला बोलीदाता था या फिर किसी और की तरफ से भी बोली लगाई गई थी, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने सबसे ज्यादा  बोली लगाई और उसे जीत हासिल हुई। लेकिन ये माना जा रहा है कि इसमें आर्सेलर मित्तल, जेएसडब्ल्यू स्टील द्वारा भी बोली लगाई थी लेकिन इसकी कोई औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई। 


प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा