By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2019
कोलकाता।कोलकाता नाइटराइडर्स ने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल गेंदबाज एनरिच नोरत्जे की जगह आस्ट्रेलिया के मैट केली को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचेसत्र के लिये अपनी टीम में शामिल किया है।केली पहली बार किसी आईपीएल टीम का हिस्सा बने हैं। पश्चिम आस्ट्रेलिया के इस 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक 16 प्रथम श्रेणी मैच और पांच लिस्ट ए मैच खेले हैं।
इसे भी पढ़ें: राहुल के शतक पर भारी पोलार्ड की पारी, मुंबई इंडियन्स की जीत की हैट्रिक
उन्होंने बिग बैश लीग में पर्थ स्कोरचर्स की तरफ से 12 टी20 मैच भी खेले हैं जिनमें 7.43 के इकोनोमी रेट से 19 विकेट लिये हैं।केकेआर को अपना अगला मैच शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलना है। केली के इस मैच से पहले टीम से जुड़ने की संभावना है।