नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों का सालाना बजट बढ़कर 415 करोड़ रुपये हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2019

जयपुर। नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों का वार्षिक बजट बढ़कर 415 करोड़ रुपये हो गया है और राज्य में रिक्त पड़े छह जिला युवा समन्वयकों के पद भी जल्दी भर दिए जाएंगे। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम मंत्रालय के संयुक्त सचिव व नेहरू युवा केंद्र संगठन के महानिदेशक असित सिंह ने यह जानकारी दी। सिंह ने मंगलवार को यहां नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों की बैठक में राज्य में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने मुद्रा योजना के तहत बढ़ते फंसे कर्ज पर चिंता जताई

सिंह ने बताया कि राजस्थान में हाल ही 16 जिला युवा समन्वयकों का पदस्थापन किया गया है और छह जिला युवा समन्वयकों के रिक्त पद भी जल्दी भर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया किनेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों का वार्षिक बजट 212 करोड़ से लगभग 415 करोड़ रुपये हो गया है।

इसे भी पढ़ें: तेजस नेटवर्क का भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ समझौता

संगठन के राज्य निदेशक डॉ भुवनेश जैन ने राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के चयन व प्रशिक्षण की जानकारी दी और बताया कि राजस्थान राज्य में 579 राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक को प्रशिक्षित किया गया है। 

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप