By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2018
लखनऊ। समाजसेवी अन्ना हजारे अगले महीने अपने प्रस्तावित सत्याग्रह के मद्देनजर 26 फरवरी को उत्तर प्रदेश आएंगे। हजारे से जुड़े ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन वॉलंटियर्स एसोसिएशन’ के समन्वयक सुनील लाल ने आज यहां बताया कि लोकपाल की नियुक्ति, किसानों के उत्थान और चुनाव सुधारों की मांग को लेकर आगामी 23 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित सत्याग्रह के मद्देनजर हजारे अपनी दो दिवसीय जनजागरण यात्रा पर लखनऊ और सीतापुर का दौरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि हजारे अपने दो दिन के प्रवास के दौरान 26 फरवरी को लखनऊ में विभिन्न कायक्रमों में शिरकत करेंगे और 27 फरवरी को सीतापुर जाएंगे, जहां वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। लाल ने बताया कि हजारे का कहना है कि देश लोकपाल तथा लोकायुक्त की नियुक्ति के लिये अनंतकाल तक इंतजार नहीं कर सकता जबकि संसद में इसका कानून वर्ष 2013 में ही पारित हो चुका है।