Ankita Raina और Rutuja Bhosle सेमीफाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 10, 2023

भारत की अंकिता रैना और रुतुजा भोसले ने शुक्रवार को यहां तीन सेट में जीत दर्ज करके आईटीएफ महिला ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में चौथी वरीयता प्राप्त रैना ने बोस्निया-हर्जेगोविना की डिया हर्जेलास को 6-1, 6-7 (7), 7-5 से जबकि भोसले ने ब्रिटेन की आठवीं वरीयता प्राप्त एडेन सिल्वा को 3-6, 7-6 (5), 6-4 से हराया। रैना और भोसले शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले चेक गणराज्य की शीर्ष वरीय ब्रेंडा फ्रुहविर्तोवा ने इंडोनेशिया की छठी वरीय मैडलीने नुगरोहो को 6-0, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पांचवीं वरीयता प्राप्त डालिला जाकुपोविच ने भी दूसरे क्वार्टर फाइनल में इकुमी यामाजाकी के खिलाफ 6-2, 6-0 से आसान जीत दर्ज की। इस बीच महिला युगल के सेमीफाइनल में भोसले और उनकी स्वीडिश जोड़ीदार जैकलीन अवाड को जॉर्ज फ्रांसिका और जॉर्ज मटिल्डे की शीर्ष वरीयता प्राप्त पुर्तगाली जोड़ी से 6-2, 3-6, 8-10 से हार का सामना करना पड़ा।

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता