अंकिता हत्याकांड केस: SIT ने दोनों आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर लिया, स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर हुआ केस

By निधि अविनाश | Sep 01, 2022

दुमका में अंकिता हत्याकांड मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ दी हैं।इसके साथ ही एसआईटी ने दोनों आरोपियों शाहरूख और छोटू को 3 दिन की रिमांड पर लिया गया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस द्वारा दर्ज किए गए बयान में अंकिता की उम्र 19 साल बताई गई थी जिसे बाद में ठीक कराकर 15 साल कर दी गई है। झारखंड बाल कल्याण समिति ने मामले में एसपी को पॉक्सो एक्ट के तहत धाराएं जोड़ने की सिफारिश की थी। समिति ने पाया कि मृतका की उम्र 15 साल थी।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: सोपोर एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, आम नागरिकों पर हमले की रच रहे थे साजिश

इस मामले में अंकिता के पिता का भी कहना है कि मेरी बेटी की  उम्र 15 साल थी, पुलिस ने गलता सुना होगा। पुलिस ने बयान को सही करने के लिए अंकिता का आधार कार्ड और 10वीं का प्रमाण पत्र लिया था। जानकारी के लिए बता दें कि अंकिता हत्याकांड केस को सीजेएम कोर्ट से स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। दुमका के पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने बताया कि अंकिता हत्या मामले की त्वरित सुनवाई के लिए विशेष अदालत में ट्रांसफर किया गया है।

इसे भी पढ़ें: नोएडा मेट्रो इस स्टेशन पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे रेडियो सिटी के आरजे, देखना न भूलें

गौरतलब है कि 23 अगस्त को सिरफिरे आशिक ने पड़ोस में रहने वाली अंकिता पर सुबह करीब 4 बजे खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। घटना के वक्त वो गहरे निंद में सो रही थी जिसके कारण उसका शरीर 95 फीसदी तक जल चुका था। वहीं पीड़िता ने बयान में कहा था कि,  सुबह में आरोपी शाहरुख कमरे की खिड़की के सामने खड़ा था। वह एक ज्वलनशील तरल और एक माचिस के साथ एक कैन पकड़े हुए था।

प्रमुख खबरें

Ratnagiri Assembly Election: क्या रत्नागिरी सीट से फिर जीत का चौका लगाएंगे उदय या उद्धव सेना बदलेगी समीकरण

Digras Assembly Election: दिग्रस विधानसभा सीट पर शिवसेना और कांग्रेस में मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

ओडिशा: बोइता बंदना उत्सव के दौरान पांच बच्चे डूबे

राहुल गांधी पर किरण रिजिजू का तंज, उनके संसद में आने के बाद से गिरा लोकसभा में बहस का स्तर