सुशांत सिंह राजपूत से अलग होने के बाद भी अंकिता लोखंडे ने सहेज कर रखी थी उनके प्यार की ये निशानी...

By रेनू तिवारी | Jun 20, 2020

टीवी के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता से अपने करियर की अच्छी शुरूआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे सीरियल के सेट पर ही एक दूसरे के प्यार में डूब गये थे। दोनों काफी समय तक लिव-इन में रहे। दबी जुबां में ये भी अफवाह थी कि दोनों ने सीक्रेट मेरिज भी कर रखी है। दोनों के लव रिलेशनशिप तब सुर्खियों में आये थे जब बड़े-बड़े अवार्ड शो में दोनों साथ नजर आने लगे थे। सुपरहिट सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के बाद ही सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड से ऑफर मिला और वह सीरियल को छोड़कर बॉलीवुड की ओर चल पड़े।

 

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती का बेतूका बयान, पुलिस से कहा- उनका घर भूतिया था

अंकिता लोखंडे शो का हिस्सा लंबे समय तक रही वहीं सुशांत को लगातार बॉलीवुड फिल्में मिलने लगी। कहा जाता हैं अंतिका और सुशांत के बीच बहुत प्या था। दोनों एक दूसरे की बहुत इज्जत करते थे। अंकिता सुशांत को बहुत प्यार करती थी। इस बात का जिक्र वो कई इंटरव्यूज में भी कर चुकी थी।धीर-धीरे सुशांत की लाइफ काफी ज्यादा बिजी हो गयी। सुशांत अब अंकिता को वक्त नहीं दे पा रहे थे। अंकिता और सुशांत के बीच दूरियां बढ़ने लगी थी। कुछ दिन बाद दोनों के अलग होने की भी खबरें आ गयी। खबरे ये भी आ रही थी कि सुशांत अपना ज्यादा समय अपनी अगली फिल्म राब्ता की को स्टार कृति सेनन के साथ गुजार रहे हैं। काफी समय तक कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत की  के अफेयर की खबरें मीडिया में आती रही।

इसे भी पढ़ें: सुशांत की मौत की कवरेज को लेकर कृति सेनन ने मीडिया को कयासबाजी से बचने की सलाह

अब सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं हैं 14 जून 2020 को उन्होंने अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगा ली। सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसा क्यों किया ये तो  अभी किसी को पता नहीं हैं लेकिन सुशांत की मौत से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे बिखर गयी हैं। जिस दिन अंकिता को ये खबर मिली वह फूट-फूट कर रोने लगी। अंकिता सुशांत के परिवार से मिलने उनके घर भी आयी। अंकिता के आंखों में ये साफ दिख रहा था कि प्यार भले ही अगल हो गया हो लेकिन सुशांत के लिए प्यार अंकिता के अंदर कभी खत्म नहीं हुआ।

 

 

 

 अंकिता, सुशांत को इतना प्यार और सम्मान करती थी सुशांत से अलग होने के बावजूद भी उन्होंने अपने घर की नेमप्लेट से सुशांत का नाम कभी नहीं हटाया। अंकिता ने अपने और सुशांत की प्यार की निशानी के तौर पर इसे अपने घर के बाहर से नहीं हटाया। इस बात का खुलासा अंकिता और सुशांत के करीबी दोस्त संदीप ने किया हैं। सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए संदीप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि -'अंकिता आपने केवल उसकी खुशी और सफलता के लिए प्रार्थना की। आपका प्यार सच्चा था। आपने अभी भी अपने घर के नेमप्लेट से उसका नाम नहीं हटाया है'।

 

संदीप ने आगे यह भी लिखा, 'मुझे पता है कि केवल आप (अंकिता) ही उसे बचा सकती थीं। काश, आप दोनों की शादी हो जाती जैसा कि हमने सपना देखा था। आप उसे बचा सकती थीं अगर वह बस आपको वहां रहने देता। आप उसकी प्रेमिका, उसकी पत्नी, उसकी मां, हमेशा के लिए उसकी सबसे अच्छे दोस्त थीं। मैं तुमसे प्यार करता हूं अंकिता। मुझे उम्मीद है कि मैं आप जैसे दोस्त को कभी नहीं खो सकता।'


प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत