By एकता | Nov 26, 2023
बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड मनोरंजन से भरपूर होने वाला है। इस एपिसोड के बाद दर्शकों को हर रोज मनोरंजन और ड्रामे का भरपूर डोज मिलने के आसार हैं। दरअसल, आने वाली एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मम्मी मेहमान के तौर पर नजर आने वाली हैं। इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो में, जहाँ अंकिता की मम्मी विक्की की क्लास लगाती नजर आ रही हैं। वहीं, विक्की की मम्मी ने टीवी पर अपनी बहू अंकिता को सुनाती नजर आ रही हैं। बता दें, बिग बॉस के पहले दिन से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने बदसूरत झगड़ों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों के झगडे बहस से शुरू हुए थे और अब मारपीट पर पहुंच गए हैं।
'वीकेंड का वार' के लेटेस्ट प्रोमो में, अंकिता और विक्की अपनी-अपनी मम्मी को देखकर भावुक होते नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने अपनी मम्मी को देखते ही उन्हें 'आई लव यू' कहा। वहीं, विक्की अपनी मम्मी को देखकर रोने लग गए। इस बीच अंकिता अपने पति को चुप कराती नजर आयीं। अभिनेत्री की मम्मी और सास ने बिग बॉस के घर के अंदर हो रहे दोनों के बदसूरत झगड़ों पर अपनी नाराजगी जाहिर की। अंकिता की मम्मी ने विक्की से कहा, 'जो तुम हो न विक्की, वो तुम दिख नहीं रहे बेटा।'
अंकिता की मम्मी के बाद उनकी सास को बोलने के मौका मिला और उन्होंने अभिनेत्री की क्लास लगा दी। उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, 'हमें मालुम था, हमारी अंकिता होशियार है, पूरा हैंडल कर लेगी, पर यहाँ तो विपरीत गेम हो गया। तुम्हारी लड़ाई घर में कभी नहीं हुई या यहां कितनी गंदी लड़ाई हो रही है। बताओ अंकिता पैर मार रही है, चप्पल फेंक रही है।' इतना ही नहीं अंकिता की सास ने अभिनेत्री को इतनी छूट देने के लिए विक्की को भी जमकर सुनाया। हालाँकि, अभिनेत्री ने सास की छूट देने वाली बात पर तुरंत सवाल उठा दिया, जिसपर विक्की की मम्मी ने अंकिता को अपना मुँह बंद करने का इशारा किया।