नयी दिल्ली। अनिल खेतान पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के नये अध्यक्ष बने हैं। उद्योग मंडल की यहां संपन्न हुई 112वीं वार्षिक आम बैठक के मौके पर उन्होंने अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। एसएनके कॉरपोरेशन के चेयरमैन अनिल खैतान ने गोपाल जीवराज का का स्थान लिया है जिनका अध्यक्षीय कार्यकाल समाप्त हो गया। आईएमआई जिनेवा से एमबीए खेतान का जूट, कागज, औषधि, तांबा और इस्पात उद्योग में अच्छा अनुभव है। वर्ष 1905 में स्थापित पीएचडी उद्योग मंडल का अध्यक्ष बनने से पहले खेतान इसके वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे।