पेरिस। एंजर्स ने लीग-वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) ने रेनेस को उसके घरेलू मैदान पर 2-1 से हराकर टूर्नामेंट में अब तब अजेय रहने का सिलसिला तोड़ दिया। इस हार से रेनेस की टीम तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गयी।
लिली और मौजूदा चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर है। मैच के 17वें मिनट में एंड्रियन होनोउ के गोल से रेनेस ने बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन सोफियाने बौफल (27वां मिनट) और एंजेलो फुलगिनि (57वां मिनट) के गोल ने एंजर्स को जीत दिला दी।