Rinku Singh के फैन हुए Andre Russell, कहा- उसपर पूरा भरोसा, वह दबाव के समय भी संयम नहीं खोता

By अंकित सिंह | May 09, 2023

आंद्रे रसेल विस्फोटक बल्लेबाज हैं। अहम मौके पर वह मैच जिताऊ पारी भी खेलते हैं। जब कम गेंदों में ज्यादा रन चाहिे हो तो आंद्रे रसेल से कोई बढ़िया बल्लेबाज नहीं मिल सकता। सोमवार को, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में सभी को यह देखकर आर्श्चय ही हुआ होगा कि आंद्रे रसेल रसेल रिंकू सिंह को स्ट्राइक देने की कोशिश कर रहे थे। यह खेल का वह समय था जब कोलकता को कम गेंदों में ज्यादा रन चाहिए थे और मैच का अंतिम ओवर चल रहा था। आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद मैच कोलकता के लिए फंस चुका था। हालांकि, केकेआर के लिए अच्छा रहा कि रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया और टीम को जीत दिलवाई। 

 

इसे भी पढ़ें: IPL 2023: प्लेऑफ की रेस में KKR ने खुद को किया और मजबूत, रोमांचक मुकाबले में पंजाब को हराया


लेकिन सवाल यह है कि क्या रसेल का विकेट गंवाना इसके लायक था? क्या रिंकू ने गलती की? उसने स्पष्ट रूप से नहीं किया। केकेआर की आखिरी गेंद पर जीत के बाद रसेल ने कहा कि उन्हें रिंकू पर पूरा भरोसा है। प्लेयर आफ द मैच रसेल ने कहा कि मैं उसके लिये बहुत खुश हैं और वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। वह मेरे भाई की तरह है। मैं बस इतना चाहता हूं कि वह लगातार ऐसे ही खेलता रहे। इसके साथ ही रसेल ने यह भी कहा कि वह जबर्दस्त फॉर्म में है और जब भी उससे बात करने का मौका मिलता है, मैं उसकी हौसलाअफजाई करता हूं। मैने उसे विनम्र बने रहने की सलाह दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: IPL 2023 : RCB से भिड़ने से पहले MI को लगा बड़ा झटका, Rohit का घातक बॉलर हुआ टूर्नामेंट से बाहर


इसके साथ ही हरफनमौला ने यह भी कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिये कि पूरा मैदान रसेल, रसेल चिल्ला रहा है। मैने अपने पैर जमीन पर रखे हैं क्योंकि सफलता सिर चढने लगे तो पतन तय है। रसेल ने कहा कि रिंकू की सफलता का राज यह है कि वह दबाव के समय भी संयम नहीं खोता। उन्होंने कहा कि वह हमेशा शांत रहता है। एक बल्लेबाज के लिये यह बहुत जरूरी है। आपको हर तरह की गेंद मिलेगी, धीमी, वाइड, यॉर्कर या शॉर्टपिच भी। सभी का सामना करना आना चाहिये। रिंकू की तकनीक बहुत सरल है और वह हर गेंद के लिये तैयार रहता है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी