By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2023
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की। ओपीसीसी अध्यक्ष शरत पटनायक ने कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शासन के दौरान लगातार ट्रेन दुर्घटनाओं के कारण वैष्णव को नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ यदि वैष्णव मामलों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन नहीं कर रहे हैं तो प्रधानमंत्री को उन्हें रेल मंत्रालय से हटा देना चाहिए। अन्यथा वैष्णव को नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ’’
आंध्र प्रदेश में हावड़ा-चेन्नई रेल लाइन पर रविवार को दो यात्री ट्रेन की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई जबकि 50 लोग घायल हुए हैं।