Andhra Pradesh: फार्मा कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट, कम से कम 15 लोग घायल

By अंकित सिंह | Aug 21, 2024

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले जिले में बुधवार को एक दवा संयंत्र में रिएक्टर फटने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए। यह घटना अच्युतपुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित एसिएंटिया कंपनी की सुविधा में हुई। फार्मा फर्म के संयंत्र में हुए विस्फोट से काफी नुकसान हुआ और कई लोग घायल हो गए। आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत घटनास्थल पर प्रतिक्रिया दी और घायलों को तुरंत इलाज के लिए एनटीआर अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में ले जाया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Career Tips: फार्मासिस्ट बनकर कॅरियर को दें नई ऊंचाइयां, लाखों में मिलेगी सैलरी


जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर के भोजन के समय हुई, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया। विस्फोट से आसपास के ग्रामीण इलाकों में व्यापक दहशत फैल गई क्योंकि विस्फोट से निकलने वाला धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया। निवासियों ने अचानक धुएं और शोर से घबराने की बात कही, कई लोगों को अपनी सुरक्षा को लेकर डर लगा। आपात स्थिति के जवाब में, अनकापल्ले जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्थिति की निगरानी करने और बचाव प्रयासों का समन्वय करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

प्रमुख खबरें

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, नितिन गडकरी बोले- 2029 तक होंगे अमेरिका जैसे हाई-वे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी समकक्ष से मिले, जेट इंजन पर बढ़ेगी बात

बिहार के आश्रय गृह में मौत का मामला, NHRC ने नीतीश सरकार को जारी किया नोटिस

विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी शुरू, पार्टी के नेता Gopal Rai ने किया उम्मीदवारों के चयन का खुलासा