By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2025
एलुरु जिले में बृहस्पतिवार को एक बस के, खड़ी हुई लॉरी को टक्कर मार देने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से आ रही रमना ट्रैवल्स की निजी बस ने सुबह करीब पांच बजे चोडिमेला गांव में लॉरी को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घटना में तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।’’
उन्होंने बताया कि बस के चालक की हालत भी गंभीर है। पुलिस के अनुसार, लॉरी को टक्कर मारने के बाद बस यहां सड़क के बीचोंबीच पलट गई। पुलिस ने बताया कि घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और एलुरु के जिलाधिकारी के. वेत्री सेल्वी यहां घायल यात्रियों से मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।