आंध्र प्रदेश के एक मछुआरे ने आत्महत्या कर ली, कर्जदाताओं ने उसकी पत्नी की फर्जी तस्वीर प्रसारित की

By रेनू तिवारी | Dec 12, 2024

पुलिस ने बुधवार को बताया कि कर्ज वसूली एजेंटों ने कर्ज की रकम चुकाने में विफल रहने पर उसकी पत्नी की फर्जी तस्वीर प्रसारित की, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। एस नरेंद्र नाम के इस व्यक्ति की हाल ही में शादी हुई थी और उसने 7 दिसंबर को आत्महत्या कर ली। 21 वर्षीय युवक ने यह खौफनाक फैसला तब लिया, जब उसे पता चला कि अज्ञात कर्ज वसूली एजेंटों ने उसकी पत्नी की फर्जी तस्वीर प्रसारित की है।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: सीनियर और जूनियर पवार के दिल्ली वाले सरकारी बंगले भी हो गये आमने सामने


अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "यह स्पष्ट नहीं है कि नरेंद्र ने लोन ऐप से कितना पैसा उधार लिया था, लेकिन माना जा रहा है कि उस पर 2,000 रुपये और बकाया थे।" संयोग से, मछुआरे की पत्नी को बकाया राशि के बारे में कॉल आने लगे और उसे चेतावनी दी गई कि उनकी फर्जी तस्वीर उनके सभी संपर्कों में प्रसारित कर दी जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: Hemant Karkare Birth Anniversary: जानिए आतंकी अफजल कसाब को जिंदा पकड़वाने वाले हेमंत करकरे की अनसुनी बातें


पुलिस ने बताया कि इसके बाद दंपति ने पैसे लौटा दिए, लेकिन तब तक छेड़छाड़ की गई तस्वीर प्रसारित हो चुकी थी, जिसके कारण नरेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने छेड़छाड़ की गई तस्वीर प्रसारित करने के पीछे के लोगों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है और आत्महत्या के लिए उकसाने, पहचान की चोरी और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।


प्रमुख खबरें

Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत के दिन भोलेनाथ को अर्पित करें इस रंग का चंदन, वैभवशाली होगा जीवन

छत्तीसगढ़ में जवानों का बड़ा एक्शन, 7 नक्सलियों को किया ढेर, CM बोले- सुरक्षा बलों को सलाम

IND vs AUS: गाबा की बारिश बढ़ाएगी भारत की टेंशन, WTC फाइनल के लिए हो सकती है परेशानी, जानें कैसे?

दिल्ली में केजरीवाल का बड़ा दांव, अब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार, बोले- चुनाव बाद 2100 दूंगा