अंधेरी पूर्व उपचुनाव: MNS चीफ राज ठाकरे ने फडणवीस को लिखा पत्र, भाजपा से चुनाव न लड़ने का किया आग्रह, डिप्टी CM ने दिया ये जवाब

By अभिनय आकाश | Oct 16, 2022

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने का आग्रह किया है। ये सीट दिवंगत विधायक रमेश लटके के निधन के कारण हुआ है। अंधेरी पूर्व उपचुनाव मौजूदा विधायक रमेश लटके के निधन के बाद जरूरी हो गया था और उनकी पत्नी रुतुजा ने नामांकन दाखिल किया है। मनसे ने कहा है कि दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के चुनाव नहीं लड़ेगी। वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा लटके के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: नक्सल लिंक मामले में साईबाबा की रिहाई पर SC की रोक पर बोले फडणवीस, आगे एक कानूनी लड़ाई होगी, सारी बातें कोर्ट के सामने लाएंगे

ठाकरे ने कहा कि मैं आपसे ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि आप उपचुनाव में अपना उम्मीदवार न उातरे। मैंने दिवंगत रमेश लटके की यात्रा और राजनीतिक क्षेत्र में विकास देखा है। ठाकरे ने भाजपा से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि रुतुजा लटके निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधायक बने, क्योंकि यह "महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति के अनुसार" होगा। ठाकरे के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए, डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि राज ठाकरे ने अच्छी भावना से मुझे पत्र लिखा है लेकिन फैसला मैं अकेला नहीं कर सकता है। पार्टी के सभी बड़े नेताओं और सीएम से बात कर फैसला लिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: ऋतुजा लटके को परेशान करने को लेकर लोगों में आक्रोश है : आदित्य ठाकरे

फडणवीस ने आगे कहा कि भाजपा नेता आशीष शेलार ने उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करने के अनुरोध के साथ दिन के दौरान राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की थी। “राज ने शेलार से अपनी इच्छा व्यक्त की कि भाजपा को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। अब, उन्होंने मुझे भी लिखा है। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद अरविंद सावंत ने कहा, 'मैं राज ठाकरे की अपील का स्वागत करता हूं, लेकिन बहुत देर हो चुकी है। नामांकन पहले ही दाखिल हो चुके हैं और भाजपा की वजह से चुनाव हम पर थोपा गया है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने रुतुजा लटके को समर्थन देने का फैसला किया है। उद्धव के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद अंधेरी पूर्व उपचुनाव पहला उपचुनाव होगा। 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?