मांकड़िंग विवाद पर एंडरसन ने निकाली भड़ास, अश्विन के फोटो के साथ की ये हरकत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2019

नयी दिल्ली।रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग आउट करने का कोई मलाल नहीं है और उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन किसी मैच में ऐसा करते हैं तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी।हाल ही में एंडरसन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने अश्विन की तस्वीर के टुकड़े टुकड़े करके अपनी भड़ास निकालीं

इसे भी पढ़ें: गेंदबाजों और बेयरस्टा ने हैदराबाद को दिलाई जीत, दिल्ली को पांच विकेट से हराया

अश्विन ने इंडिया टुडे से कहा ,‘‘आज जिम्मी एंडरसन को लगता होगा कि जो मैने किया,वह गलत था। हो सकता है कि कल को वह भी ऐसा कुछ करे।कौन जानता है।यह सही और गलत का सवाल है। मुझे नहीं लगता कि यह जरूरी था क्योंकि जो मैने किया, वह नियमों के तहत गलत नहीं था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘जो भी मुझे जानता है, उसे पता है कि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जो नियम के दायरे में नहीं हो। मेरी टीम भी तब से मेरे साथ खड़ी है।कई खिलाड़ियों ने मुझसे आकर कहा कि मैने जो किया वह नियम से परे नहीं था।’’

इसे भी पढ़ें: ICC ने श्रीलंकाई क्रिकेटर लोकुहेटिगे को फिक्सिंग के मामले में किया निलंबित

यह पूछने पर कि क्या विवाद का उन पर असर पड़ा, अश्विन ने नहीं में जवाब दिया। उन्होंने कहा ,‘‘ऐसा नहीं है। मुझ पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। मुझे खुशी है कि इंग्लैंड के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी उनके खिलाड़ी के साथ है।मेरा मानना है कि मेरे हमवतन खिलाड़ी भी मेरे साथ है और यही होना भी चाहिये।’’

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी