अंडमान में लगातार दूसरे दिन संक्रमण का कोई मामला नहीं, अब तक 62 लोगों की हुई मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2021

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में पिछले दो दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,994 है और अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया।’’ 

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी का असर- सबसे ज्यादा महिलाओं ने गंवाई नौकरी, बढ़ी घरेलू हिंसा 

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 4,922 है। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में अब तक 2,454 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लग चुके हैं। यहां अब 10 मरीजों का उपचार चल रहा है।

प्रमुख खबरें

Mamata Banerjee Birthday: बंगाल में जिद और जुनून का प्रतीक हैं ममता बनर्जी, ऐसे बनीं बंगाल की पहली महिला CM

बिधूड़ी को टिकट देकर भाजपा ने लोकतंत्र को कलंकित किया: दानिश अली

गोरखपुर में फेरे लेने से पहले ही दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार

मप्र सरकार यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान का आश्वासन दे