By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2019
सोटोग्रांडे। भारतीय गोल्फर एस्ट्रेला डैम एन ए एंडालुसिया मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से छठे स्थान पर बने हुए हैं। भुल्लर ने चार बर्डी, तीन बोगी और एक डबल बोगी की, इससे उनका कुल स्कोर दो अंडर 211 हो गया है।
इसे भी पढ़ें: अनिर्बान लाहिड़ी ने पहले दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला, संयुक्त 55वें स्थान पर बने
कट में प्रवेश करने वाले एक अन्य भारतीय शिव कपूर ने चार बोगी, दो बर्डी और एक ट्रिपल बोगी से पांच ओवर 76 का कार्ड खेला। वह अभी संयुक्त रूप से 64वें स्थान पर हैं।