खुद की फोटो शेयर कर ट्रोल हुए शशि थरूर, बोले- मैंने अन्य लोगों के बिना भी लीं सेल्फी

By अनुराग गुप्ता | Jun 09, 2022

नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद ने अक्सर अपने ट्वीट्स और तस्वीरों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार भी तस्वीरों की वजह से उन्होंने सुर्खियां बटोरी है। हालांकि तस्वीर का कैप्शन इतना ज्यादा खूब था कि लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। तस्वीर में शशि थरूर अकेले दिखाई दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में अब पाठ्यपुस्तक विवाद को लेकर गर्मायी सियासत, गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 

शि थरूर ने कुछ वक्त पहले महिला सांसदों के साथ सेल्फी पोस्ट की थी। जो काफी ज्यादा वायरल हुई थी और इस बार उन्होंने अकेले खुद की तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया है कि मैंने ऐसी सेल्फी भी लीं जिनमें अन्य लोग शामिल नहीं हैं। जिसके बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगें। 

इसे भी पढ़ें: Evening News Brief: बंगाल दौरे पर नड्डा, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, गेम खेलने से रोका तो बेटे ने मां को मारी गोली 

एक यूजर ने पूछा कि सर, यह सेल्फी किसको भेजना था ? एक अन्य यूजर ने लिखा कि दूसरों को शामिल करना कोई बुरा विचार नहीं है, यहां तक कि यह यादें भी बनाता है... बॉस। वहीं कुछ यूजर्स ने पिछली तस्वीरों को लेकर भी प्रतिक्रियाएं दी। आपको बता दें कि शशि थरूर इन दिनों इटली का दौरा कर रहे हैं और लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें और पोस्ट्स साझा कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti