Viral Video । बर्थडे पार्टी में Anant Ambani ने Shah Rukh Khan के हाथ में थमाया सांप, इंटरनेट यूजर्स के उड़े होश

By एकता | Nov 19, 2023

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ने बीते दिन मुंबई में अपने जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया के पहले जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया। इस ग्रैंड बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के हाई प्रोफाइल सितारों ने शिरकत की, जिनमें किंग खान भी शामिल थे। शाहरुख खान ब्लैक कलर के कैजुअल ऑउटफिट पहनकर ईशा अंबानी के बच्चों के पहले जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। पार्टी से अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Trisha के साथ बेडरूम सीन करने का नहीं मिला मौका, Mansoor Ali Khan के बिगड़े बोल, अभिनेत्री ने लगा दी क्लास


वायरल वीडियो में, अनंत अंबानी मजे-मजे में शाहरुख खान के हाथ में एक सांप पकड़ा देते हैं। शुरुआत में अभिनेता थोड़ा घबरा जाते हैं, लेकिन बाद में वह हंसने लगते हैं। बता दें, सिर्फ अनंत ही नहीं बल्कि उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट भी किंग खान के साथ मस्ती करती नजर आईं। शाहरुख के सांप वाले वीडियो को देखकर फैंस हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।


 

इसे भी पढ़ें: Salman Khan ने Emran Hashmi को किया Kiss, कैटरीना कैफ रह गईं हैरान, वीडियो वायरल | Watch


एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मुफासा ने सांप पकड़ रखे हैं।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'शाहरुख ने करण और काजोल को पकड़ रखा है।' एक अन्य ने लिखा, 'ठीक है... भाग्यशाली साँप।' वर्क फ्रंट की बात करें तो किंग खान जल्द ही फिल्म डंकी में दिखाई देंगे, जो 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें, पठान और जवान देने के बाद ये फिल्म अभिनेता की 2023 की तीसरी बड़ी रिलीज है।

प्रमुख खबरें

WhatsApp पर जल्द मिलेगी नए ट्रांसलेशन की सुविधा, हिंदी-अंग्रेजी के साथ कई भाषाओं में करेगा सपोर्ट

सीरिया में तख्तापलट से भारत को भी टेंशन? 15वीं भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक, UAE के विदेश मंत्री से जयशंकर ने की मुलाकात

Tesla की होने जा रही भारत में एंट्री, नई दिल्ली में एक शोरूम की तलाश जारी

रघुविंदर शौकीन ने दिल्ली के मंत्री पद की शपथ ली, कैलाश गहलोत की लेंगे जगह