By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2017
स्टावेंगर (नार्वे)। पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अल्टीबाक्स नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा से भिड़ेंगे। आनंद ने धीमी शुरूआत की, जिसमें उन्हें पहले पांच दौर में दो में पराजय का मुंह देखना पड़ा लेकिन उन्होंने पिछले दौर में शानदार वापसी करते हुए अमेरिका के फैबियानो कारूआना को हराया। नाकामुरा और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के चार-चार अंक हैं, दोनों शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके रूस के व्लादीमीर क्रैमनिक और सरगेई कारजाकिन, नीदरलैंड के अनीष गिरी और अमेरिका के वेसले सो से एक एक अंक ज्यादा हैं।
आनंद 10 खिलाड़ियों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट में 2.5 अंक से सातवें स्थान पर हैं, जिसमें नार्वे के विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन, फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव और कारूआना शामिल हैं।