By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2019
जाग्रेब। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की यहां ग्रैंड शतरंज टूर में पहली जीत की खोज जारी है, उन्होंने चौथे दौर में अमेरिका के वेस्ले सो से ड्रा खेला। पहले दौर में हारने के बाद यह आनंद का लगातार तीसरा ड्रा है और यह शीर्ष भारतीय हार से उबरता हुआ दिख रहा है। वेस्ले सो के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया।
इसे भी पढ़ें: Grand Chess Tour 2019: आंनद ने तीसरे दौर में लेवोन अरोनियन से ड्रॉ खेला
चौथे दौर में सारी बाजियां ड्रा रहीं। आनंद के इस तरह अभी 1.5 अंक हैं।