विश्वनाथन आनंद ने वेसले सो से ड्रा खेला, अंतिम स्थान पर कायम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2017

स्टावेंगर (नार्वे)। पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की जीत दर्ज करने की कोशिश अब भी जारी है और उन्होंने आज यहां अल्टीबाक्स नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में अमेरिका के वेसले सो से ड्रा खेला। आनंद के संभावित पांच में से 1.5 अंक हैं और वह 10 खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर बरकरार हैं। इस शीर्ष भारतीय खिलाड़ी को अगर इस राउंड रोबिन आधार पर खेले जाने वाले साल के मजबूत टूर्नामेंट में प्रभावित करना है तो बचे हुए चार दौर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

 

इससे पहले वह अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन, मैगनस कार्लसन से हार चुके हैं और हालैंड के अनीष गिरी ने उनसे अंक बांटे थे।नाकामुरा 3.5 अंक से शीर्ष पर बने हुए हैं जबिक अरोनियन और व्लादिमीर क्रैमनिक के तीन तीन अंक हैं। गिरी, मैक्सिम वाचियर लाग्रेव, फैबियानो कारूआना और वेसले के 2.5 अंक हैं।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी