By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2025
नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में हिंडन पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सेक्टर 63 थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि हिंडन पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने रविवार को एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे गाजियाबाद निवासी रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रोहित कुमार को अस्पताल पहुंचाया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई।
सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान और तलाश कर रही है तथा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।