By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2025
गाजियाबाद जिले में मंगलवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार ने खड़ी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वेव सिटी की कार्यवाहक सहायक पुलिस आयुक्त प्रियाश्री पाल ने यहां बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक कार का चालक अपनी गाड़ी का पंक्चर टायर बदल रहा था तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी गयी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों कारों के चालकों समेत कुल नौ लोग जख्मी हो गये। पाल ने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से दोनों वाहन चालकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पाल ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। बाकी सात घायलों का इलाज किया जा रहा है।