सिडनी। चाइना ईस्टर्न के एक यात्री विमान में उस वक्त खराबी आ गई जब उसके एक इंजन की कैसिंग में एक बड़ा छेद हो गया जिससे विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा। एमयू 736 विमान ने रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम के करीब साढ़े आठ बजे सिडनी हवाई अड्डे से उड़ान भरी। तभी इसकी जानकारी मिली। चालक दल ने खराब इंजन के पास की सीटों को खाली करा दिया और विमान को वापस ले लिया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
चाइना ईस्टर्न की प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल ने बायीं इंजन की खराब हालत देख विमान को तुरंत सिडनी हवाई अड्डे पर वापस ले जाने का फैसला किया।विमान की अभी सिडनी हवाई अड्डे पर जांच की जा रही है।