फरीदाबाद में पटाखे जलाने का विरोध करने पर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2024

हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-18 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बृहस्पतिवार रात पटाखे जलाने से मना करने पर एक बुजुर्ग की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुजुर्ग के बेटे विनोद की शिकायत के हवाले से बताया कि बीती रात उनके पड़ोस में रहने वाले राजू, धीरज और नंदू बड़े-बड़े पटाखे उनके घर के आगे जला रहे थे, जिस पर उनके पिता ने उन्हें ऐसा करने से मना किया।

शिकायतकर्ता के अनुसार ऐसे में वे लोग झगड़े पर उतारू हो गए। तब उसने किसी तरह से बीच-बचाव किया, लेकिन देर रात करीब एक बजे फिर वे उनके ही गेट पर बड़े-बड़े पटाखे जलाने लगे। इसके बाद उनके पिता ने फिर उन्हें पटाखे जलाने से रोका।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी बात को लेकर उन्होंने उनके पिता को घर से बाहर खींच लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर वह एवं उनकी पत्नी भी बाहर आए, तो उन्होंने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में उनके पिता को काफी गंभीर चोट आई, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रवक्ता के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी