By रेनू तिवारी | Apr 01, 2019
एक्ट्रेस एमी जैक्सन के इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई करने की खबरों को लेकर छाई हुई हैं। इस बीच एमी जैक्सन ने कुछ ऐसा शेयर किया है जिसके बाद सब हैरान हो गये। एमी जैक्सन ने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की खबरों के साथ ये ऐलान किया था कि वो जल्द ही शादी करने वाली है। लेकिन शादी की खबर तो आई नहीं, एमी जैक्सन ने मां बनने की खबर पहले ही साझा कर दी। एमी जैक्सन दरअसल वो शादी से पहले प्रेगनेंट हैं और इस बात की जानकारी उन्होने खुद ही मदर्स डे के मौके पर दी है। गौरतलब है कि वो अपने मंगेतर जॉर्ज पैनियोतो के साथ रह रही हैं और फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। एमी जैक्शन इस मौके पर अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट मां को पसंद है रणबीर कपूर, शादी की बात पक्की!
31 मार्च को इंग्लैंड में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है और इसी दिन एमी ने मां बनने की खुशी फैंस के साथ साझा की। एमी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''मैं कई दिनों से यह खबर शेयर करने का इंतजार कर रही थी और यह बताने के लिए मदर्स डे से अच्छा दिन और क्या हो सकता है...मैं अभी से आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।'' हम तुमसे मिलने का और इंतजार नहीं कर सकते हमारे तुला राशि के बच्चे।' इस फोटो के सामने आते ही कई स्टार्स ने एमी जैक्शन को बधाई दी है जो कि वायरल हो रही है। आप भी देखिए...
ये जॉर्ज और एमी का पहला बच्चा है। दोनों अगले साल ग्रीस में शादी करने की योजना बना रहे हैं। जॉर्ज और एमी पिछले चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: भंसाली की अगली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में सलमान खान संग इश्क फरमाएंगी आलिया भट्ट