Amrish Puri Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के सबसे महंगे खलनायक थे अमरीश पुरी, ऐसे बनाई इंडस्ट्री में पहचान

By अनन्या मिश्रा | Jun 22, 2024

हिंदी सिनेमा के इतिहास में वैसे तो बड़े पर्दे पर कई खलनायकों ने तहलका मचाया। लेकिन जिस शिद्दत से अमरीश पुरी ने अपने किरदारों से अपनी अलग पहचान बनाई। अमरीश पुरी बड़े पर्दे पर विलेन के किरदारों से फेमस हो गए। वह एक ऐसे अभिनेता थे, जो हर किरदार में जान फूंक देते थे। उन्होंने 30 साल के फिल्मी कॅरियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए। वह अपनी आंखों से दर्शकों को डराने में कामयाब रहते थे। उनका निभाया हर किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। आज ही के दिन यानी की 22 जून को अभिनेता अमरीश पुरी का जन्म हुआ था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अमरीश पुरी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म

पंजाब के नवांशहर में 22 जून 1932 को अमरीश पुरी का जन्म हुआ था। अमरीश पुरी ने जब बॉलीवुड का रुख किया, तो वह बतौर हीरो अपनी पहचान बनाना चाहते थे। लेकिन उनसे बोला गया कि उनका चेहरा अभिनेता बनने लायक नहीं है। यह सुन निराश अमरीश पुरी ने थिएटर ज्वाइन कर लिया और यहां पर उनकी एक्टिंग सभी को पसंद आने लगी। 

इसे भी पढ़ें: Nutan Birth Anniversary: 14 की उम्र में एक्टिंग और 23 की उम्र में शादी, 60 के दशक की बेहतरीन अदाकारा थीं नूतन

फिल्मी कॅरियर

थिएटर में सफल होने के बाद उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला मिला। उन्हें फिल्में तो मिलीं, लेकिन बतौर हीरो नहीं। अमरीश पुरी को निगेटिव किरदार मिलने लगे। बता दें कि 80 के दशक में अभिनेता अमरीश पुरी ने नसीब, विधाता, हीरो, हम पांच, अंधा कानून, अर्ध सत्य जैसी फिल्मों में बतौर खलनायक का रोल अदा किया। उन्होंने अपनी 30 साल के फिल्मी करियर में करीब 350 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनकी गिनती हिंदी फिल्मों के सबसे सफल खलनाय़क के तौर पर होती थी। अमरीश पुरी अपने समय के सबसे अधिक फीस लेने वाले खलनायक थे।


बता दें कि पर्दे पर अमरीश पुरी जितने अधिक खतरनाक दिखते थे, वहीं रियल लाइफ में वह एक मस्ती-मजाक करने वाले इंसान थे। जो भी व्यक्ति उनको करीब से जानता था, उन्हें बड़ा दिलदार शख्स बताता था। हम सभी ने अभिनेता को फिल्मों में जाम छलकाते देखा था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वह रियल लाइफ में शराब को हाथ तक नहीं लगाते थे। इंडस्ट्री में इतने सालों तक सक्रिय रहने के बाद भी उनका विवादों में नाम नहीं आया।


असल जिंदगी में वह सादगी से रहना पसंद करते थे। उनका नाम कभी किसी एक्ट्रेस से नहीं जुड़ा। वह फिल्मों में काम करने से पहले बैंक में नौकरी किया करते थे। यहां पर काम करने के दौरान उनकी मुलाकात उर्मिला दिवेकर से हुई और दोनों के बीच दोस्ती फिर प्यार हो गया। हालांकि परिवार इनके रिश्ते से खुश नहीं था, लेकिन दोनों का परिवार मान गया और अमरीश पुरी व उर्मिला दिवेकर ने शादी कर ली।


मौत

बॉलीवुड के दिग्गज खलनायक रहे अमरीश पुरी का 12 जनवरी 2005 में ब्रेन हैमरेज हो गया और उन्होंने 72 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अभिनेता की मौत से न सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि उनके फैंस भी शोक में डूब गए थे। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Assembly Election के लिए सज गया है मैदान, 288 सीटों के लिए कुल 4140 उम्मीदवार दिखाएंगे अपना दमखम

UP Madrasa SC: इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला रद्द, यूपी मदरसा एक्ट को मान्यता मिली, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

UP Madrasa Education Act 2004 | सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 की संवैधानिक वैधता बरकरार रखी

वेंटिलेटर पर हैं Sharda Sinha, पीएम मोदी ने बेटे अंशुमन के पास फोन कर जाना लोक गायिका का हालचाल