बेटी नव्या की Best Friend नहीं बनना चाहती हैं Amitabh Bachchan की लाड़ली श्वेता नंदा, इंटरव्यू में किया खुलासा

By एकता | Sep 27, 2022

अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, स्टार किड ने हाल ही में अपना नया पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' (What The Hell Navya) शुरू किया है, जिसका पहला एपिसोड शनिवार को रिलीज हो चुका है। 'व्हाट द हेल नव्या' पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में श्वेता बच्चन नंदा और जया बच्चन बतौर गेस्ट नजर आए। ऐसा पहली बार हुआ जब बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां लिविंग रूम में बातचीत के लिए एक साथ आईं और ऐसे किस्से साँझा किए, जो शायद ही किसी ने कभी सुने होंगे। इस बात से आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि एपिसोड कितना धमाकेदार रहा होगा।

 

इसे भी पढ़ें: फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ की कोल्ड वॉर में कूदीं Dhanashree Verma, नए गाने को बताया पुराने से बेहतर


मैं दोस्त नहीं, माँ हूँ: श्वेता बच्चन नंदा

'व्हाट द हेल नव्या' पॉडकास्ट का पहला एपिसोड रिलीज होने के बाद नव्या और उनकी माँ श्वेता बच्चन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से ख़ास बातचीत की। इस दौरान दोनों से सवाल पूछा गया कि पॉडकास्ट में पहले की बातें दोहराकर उन्हें कैसा लगा, पहले की तुलना में उनके रिश्ते में क्या फर्क आया है। इसपर नव्या ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम तीनों के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। हम फैमिली होने से ज्यादा बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। मुझे लगता है कि जिस तरह से हम एक-दूसरे से बात करते हैं वह केमिस्ट्री को जारी रखता है।'


नव्या की इस बात से उनकी माँ श्वेता बच्चन नंदा पूरी तरह से असहमत थी। उन्होंने कहा, 'मैं दोस्त होने की इस बात से सहमत नहीं हूं। हम माता-पिता हैं और हम अपने बच्चों के दोस्त बनने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि मेरी मां या मैं नव्या के दोस्त बनने की कोशिश कर रहे हैं।'


 

इसे भी पढ़ें: किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान हो चुका है इन सितारों का बुरा हाल, लिस्ट में शामिल हैं कई मशहूर नाम


मैं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं हूं: श्वेता बच्चन

बातचीत के दौरान श्वेता से पूछा गया कि क्या उन्होंने नव्या को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के महत्व को समझाने का विशेष प्रयास किया है। इसपर श्वेता ने बड़ा ही चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से, मैं आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हूं और मैं विशेष रूप से एक महत्वाकांक्षी व्यक्ति नहीं हूं। लेकिन यह वह नहीं है जो मैं अपने बच्चे के लिए चाहूंगी।'


उन्होंने आगे कहा, 'नव्या और अगस्त्य से मैं बस यही कहना चाहती हूँ कि अगर तुम्हारे पास किराए का भुगतान करने के लिए बैंक में पर्याप्त पैसे नहीं है या तुम्हारे पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है तो परिवार शुरू करने या शादी करने के बारे में कभी मत सोचना।'


प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत