इस दिन रिलीज होगी अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2021

इस दिन रिलीज होगी अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’

मुंबई।अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ सिनेमाघरों में 30 अप्रैल को रिलीज होनी है। निर्देशक रुमी जाफरी की इस फिल्म में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डि’सूजा, दृथिमान चक्रवर्ती, रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर भी अन्य भूमिकाओं में हैं। बच्चन और हाशमी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक और रिलीज की तारीख साझा की। दोनों अभिनेताओं ने अपने पोस्ट पर कैप्शन लिखा है, ‘‘असली चेहरे का पता लगाएं। बहुप्रतीक्षित मिस्ट्री-थ्रिलर 30 अप्रैल से सिनेमाघर में।’’

इसे भी पढ़ें: दिलकश मुस्कान और खूबसूरत अदाकारी के लिए आज भी याद आती हैं मधुबाला

‘चेहरे’ का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है। इस फिल्म को पहले जुलाई, 2020 में रिलीज होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण रिलीज की तारीख टल गई। ‘चेहरे’ 2021 में बच्चन की पहली फिल्म होगी। इसके बाद ‘सैराट’ के निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ 18 जून को रिलीज होनी है। वहीं हाशमी की संजय गुप्ता निर्देशित ‘मुंबई सागा’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया