मुंबई। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने अभिनेता शशि कपूर को उनके 79वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। बच्चन ने इस मौके पर कपूर के साथ अपनी कुछ फिल्मों की शूटिंग से जुड़ी यादें साझा कीं। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘दीवार’, ‘सुहाग’, ‘कभी कभी’, ‘त्रिशूल’, ‘सिलसिला’ और ‘नमक हलाल’ शामिल हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी और शशि कपूर तस्वीरें डालते हुए लिखा, ‘‘शशि जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। इस मौके पर साथ में सेट पर, सेट से इतर बिताए गए सबसे मजेदार एवं रोमांचक पल याद आ रहे हैं।’’
इससे पहले 74 साल के अभिनेता ने वर्ष 2009 में अपने ब्लॉग में लिखा था, ‘‘मुंबई में शशि जी ने हमेशा मेरी काफी मदद की।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘जब मैं काम की तलाश कर रहा था, तब उनसे मिलने सेट पर जाता था। वह तब एक बड़े स्टार थे और मुझे अपने सभी निर्देशकों से मिलवाते थे।''