By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2017
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी नयी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है। फिल्म के लिए माल्टा में शूटिंग कर रहे 74 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर अपने शेड्यूल की जानकारी दी। बच्चन ने लिखा, 'वापस लौट आया..टीओएच का पहला शेड्यूल पूरा होने के बाद यात्रा कर रहा हूं।'
विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार साथ काम कर रहे हैं। यशराज बैनर की इस फिल्म में कटरीना कैफ और 'दंगल' की अभिनेत्री फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।