अमिताभ बच्चन ने मराठी शब्द कचरा का गलत उच्चारण करने पर माफी मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2024

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो में मराठी शब्द कचरा का गलत उच्चारण करने पर माफी मांगी है। बच्चन (81) ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने सड़कों पर कूड़ा न फैलाने का संकल्प लिया।

हालांकि उनके दोस्त और गायक सुदेश भोसले ने वीडियो में अभिनेता की एक गलती की ओर ध्यान दिलाया। इसके बाद अब अभिनेता ने एक और वीडियो पोस्ट साझा करके यही बात बताई और अपनी गलती के लिए माफी मांगी।

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, एक वीडियो बनाया था जिसमें उच्चारण गलत था.. इसलिए इसे ठीक कर दिया.. क्षमा करें। उन्होंने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा, नमस्ते, मैं अमिताभ बच्चन हूं। कुछ दिन पहले मैंने सामाजिक जागरूकता बढ़ाने पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें कहा गया था कि मैं कूड़ा नहीं फैलाऊंगा।

मैंने मराठी में भी यही बात कही थी और मराठी में मेरा उच्चारण थोड़ा गलत था। उन्होंने कहा, मराठी में कचरा शब्द का उच्चारण गलत है। मेरे मित्र सुदेश भोसले ने मुझे इस गलत उच्चारण के बारे में बताया। इसलिए मैं यह वीडियो बना रहा हूं, इस बार सही उच्चारण के साथ।

प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री आवास खाली करने के बाद कहां रहेंगे अरविंद केजरीवाल? AAP ने केंद्र से कर दी बड़ी मांग

Lebanon को पूरी तरह तबाह करने के मूड में इजरायल, 2 घंटे में किए 100 हवाई हमले

100 दिन की उपलब्धियों का JP Nadda ने पेश किया लेखा-जोखा, बोले- PM Modi ने बदली देश की राजनीतिक संस्कृति

IND vs BAN: भारत को लगा बड़ा झटका, बाउंड्री बचाने के प्रयास में मोहम्मद सिराज हुए चोटिल