अमिताभ बच्चन ने मराठी शब्द कचरा का गलत उच्चारण करने पर माफी मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2024

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो में मराठी शब्द कचरा का गलत उच्चारण करने पर माफी मांगी है। बच्चन (81) ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने सड़कों पर कूड़ा न फैलाने का संकल्प लिया।

हालांकि उनके दोस्त और गायक सुदेश भोसले ने वीडियो में अभिनेता की एक गलती की ओर ध्यान दिलाया। इसके बाद अब अभिनेता ने एक और वीडियो पोस्ट साझा करके यही बात बताई और अपनी गलती के लिए माफी मांगी।

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, एक वीडियो बनाया था जिसमें उच्चारण गलत था.. इसलिए इसे ठीक कर दिया.. क्षमा करें। उन्होंने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा, नमस्ते, मैं अमिताभ बच्चन हूं। कुछ दिन पहले मैंने सामाजिक जागरूकता बढ़ाने पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें कहा गया था कि मैं कूड़ा नहीं फैलाऊंगा।

मैंने मराठी में भी यही बात कही थी और मराठी में मेरा उच्चारण थोड़ा गलत था। उन्होंने कहा, मराठी में कचरा शब्द का उच्चारण गलत है। मेरे मित्र सुदेश भोसले ने मुझे इस गलत उच्चारण के बारे में बताया। इसलिए मैं यह वीडियो बना रहा हूं, इस बार सही उच्चारण के साथ।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: चुनावी नतीजों से पहले बढ़ीं नवाब मलिक की मुश्किलें, समीर वानखेड़े बॉम्बे हाई कोर्ट का किया रुख

Health Tips: फैटी लिवर की समस्या होने पर दिखते हैं ऐसे लक्षण, जानिए इससे कैसे करें बचाव

मोदी जी का न कोई कनेक्शन, न सबूत...निज्जर हत्याकांड में बैकफुट पर ट्रूडो, अचानक कनाडा को सताया किस बात का डर?

Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी कब है? इस दिन क्या करें और क्या न करें?